अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। यह सनसनीखेज मामला सदर कोतवाली गाजीपुर के नई बस्ती सकलेनाबाद का है। बता दे की नई बस्ती सकलेनाबाद के निवासी संजय राजभर पुत्र जय मंगल राजभर की किसी पुराने रंजिश में उसी के मोहल्ले के निवासी तेजू बिन्द पुत्र बजरंगी बिन्द ने 18 अक्टूबर को पत्थर से मार कर संजय राजभर को बुरी तरह घायल कर दिया था।जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा था।इलाज के दौरान 19 अक्टूबर को संजय की मृत्यु हो गई।उक्त मामले में पुलिस तेजू बिन्द की तलाश कर रही है। सूत्रों से ऐसा पता लगा है की संजय और तेजू के बीच कोई पुरानी रंजिश चल रही थी जिसके कारण इनके मध्य अक्सर झगड़ा होता रहता था किंतु 18 अक्टूबर को इनके मध्य फिर विवाद हुआ इस विवाद के दौरान तेजू के द्वारा संजय के सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया गया था।