जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरश्रीनगर

नवा-ए-सुब्ह में मंत्री राणा ने सुनीं जनता की फरियादें, दिया शीघ्र समाधान का भरोसा

सबका जम्मू कश्मीर

श्रीनगर, 18 जुलाई: जल शक्ति, वन, पर्यावरण, पारिस्थितिकी एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने गुरुवार को नवा-ए-सुब्ह, श्रीनगर में जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान कश्मीर घाटी से आए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और लोगों से मुलाकात की।

जनता ने बिजली-पानी की समस्या, सड़क की खस्ता हालत सहित कई स्थानीय मुद्दे मंत्री के समक्ष रखे। राणा ने सभी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार आम जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दूरदराज के इलाकों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। जनसुनवाई कार्यक्रम के जरिए सरकार प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को खत्म करना चाहती है।

राणा ने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहितकारी शासन की दिशा में सरकार पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का हल जल्द निकाला जाएगा।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

मंत्री राणा की यह पहल सरकार की जनसंवाद नीति को मजबूती देने वाला कदम बताया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button