कठुआकठुआखोख्यालजखबड़जम्मूजम्मू कश्मीरनगरीनगरीपल्ली मोड़लखनपुर/कठुआ

करड़ो पंचायत में जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं — स्व. पुष्पा देवी को दी श्रद्धांजलि

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ। करड़ो पंचायत में रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया गया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जनता दरबार के उपरांत भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय पुष्पा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके समाजसेवा और पार्टी के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस मौके पर कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1

 

Related Articles

Back to top button