गांदरबल/श्रीनगरजम्मू कश्मीरश्रीनगर

डागरपोरा में एसबीएसपी अध्यक्ष विवेक बाली की अहम बैठक, पानी और अस्पताल की उठी समस्या

सबका जम्मू कश्मीर

श्रीनगर, 10 जुलाई: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली ने आज डागरपोरा टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं और पार्टी को मजबूत बनाने की योजनाओं पर चर्चा हुई।

बैठक में डागरपोरा क्षेत्र की सबसे बड़ी परेशानी – साफ पीने के पानी की कमी और अस्पताल की उचित सुविधाओं का न होना – प्रमुख रूप से सामने आई। टीम के सदस्यों ने बताया कि लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
विवेक बाली ने पूरी बात ध्यान से सुनी और भरोसा दिलाया कि वे इन मुद्दों को सरकार तक पहुंचाएंगे और समाधान की कोशिश करेंगे।

इसके साथ ही पार्टी को गांव और पंचायत स्तर तक मजबूत करने के लिए भी रणनीति पर बात हुई। विवेक बाली ने कहा कि संगठन को नीचे तक सक्रिय करना जरूरी है ताकि हर व्यक्ति तक पार्टी की सोच और सेवा पहुंचे।

बैठक में कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए जिनमें जिला अध्यक्ष बारामूला मुदस्सिर नाज़िर डार, युवा जिला अध्यक्ष ज़ुमैर मलिक, बशीर अहमद नज़र, लतीफ अहमद डार, मोहम्मद अशरफ डार, मोहम्मद अशरफ मीर, बशीर अहमद मीर और ग़ुलाम नबी नगर मौजूद रहे।

यह बैठक दिखाती है कि एसबीएसपी न सिर्फ जनता की समस्याओं को सुन रही है, बल्कि पार्टी को हर गांव-गली तक मजबूत करने में जुटी है।

 

Related Articles

Back to top button