
सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, : हरित और सतत भविष्य की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए गुरुवार को श्रीनगर में पर्यावरण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन एवं वरिष्ठ नेता एम.वाई. तारिगामी ने की। इस अवसर पर जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास, ठोस कचरा प्रबंधन और जनजागरूकता कार्यक्रमों को लेकर व्यापक चर्चा की गई। वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

विधायक राजीव जसरोटिया ने कहा कि, “हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। सरकार के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”
बैठक में ठोस कचरा निपटान की नई तकनीकों, शहरी हरियाली बढ़ाने के प्रयासों और विद्यालयों एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष बल दिया गया।
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि राज्यभर में पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों की गति को और तेज किया जाएगा ताकि जम्मू-कश्मीर को एक हरित और स्वच्छ राज्य के रूप में विकसित किया जा सके।