हीरानगर में हुई महत्वपूर्ण बैठक, मंत्री सतीश शर्मा और धर्मपाल कुंडल रहे मौजूद

सबका जम्मू कश्मीर
हीरानगर, 21 जून: हीरानगर स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय कैबिनेट मंत्री जनाब सतीश शर्मा कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं सरकारी अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक एवं जनहित से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में वरिष्ठ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता एवं ज़ोनल सचिव, जम्मू ज़ोन इंचार्ज हीरानगर धर्मपाल कुंडल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को दरपेश समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।
कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने धर्मपाल कुंडल की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में इन मुद्दों पर ठोस कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने भी अपनी-अपनी बात रखी और हीरानगर के समग्र विकास पर बल दिया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और क्षेत्रवासियों में सकारात्मक संदेश गया।
