अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने कई जगहों पर बहुत से महत्वपूर्ण और उपयोगी कार्यक्रम किए हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण गंगादेवी महिला कॉलेज, कंकड़बाग में लड़कियों के लिए शौचालय, हेल्थसेंटर, वोकेशनल सेंटर एवं कॉलेज के प्रांगण में वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट मैनेजमेंट एवं पार्क का निर्माण कराया है।
बेली रोड पिलर नंबर 29 के पास कुछ जरूरतमंदों को स्वरोजगार के लिए 4 ठेला दिया गया है।
अगले कदम के रूप में क्लब द्वारा सबरी गांव में एक सोलर लाइट लगाया गया तथा वहां रहने वाली ट्रांसजेंडर्स के लिए भोजन सामग्री, बेडशीट्स एवं साड़ियों का वितरण किया गया।
खगौल के कुष्ठ आश्रम में एडल्ट एजुकेशन सेंटर की स्थापना की गई और साथ ही हर घर हो रौशनी अभियान के तहत वहां दिवाली मनाने के लिए मिठाइयां और कैंडल्स बांटे गए।
होटल यो चाइना में बच्चियों के बीच 5 साइकिल तथा स्वरोजगार के लिए कुछ महिलाओं को सिलाई मशीन डोनेट किया गया। रेनबो अनाथ आश्रम में एक वाशिंग मशीन भी दिया गया।
इन सभी प्रोजेक्ट्स का इनॉग्रेशन क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ऑनेरेबल अलकनंदा बख्शी जी के द्वारा किया गया।
क्लब ने मिशन मुस्कान गोल के तहत पटना के एक बड़े हॉस्पिटल में जाकर कैंसर वार्ड के बच्चों के बीच ग्रॉसरी आइटम्स बांटा। साथ ही क्लब मेंबर्स द्वारा बच्चों का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया।
इस अवसर पर क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बख्शी,क्लब की डिस्ट्रिक्ट एडिटर विभा चरणपहारी ,क्लब की अध्यक्ष संध्या सिंहा, पी डी सी एवं सभी सदस्याएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी संजुला वर्मा के द्वारा दी गई।