खानपुर गांव में बिजली विभाग की दबिश, अवैध कनेक्शन काटे

सबका जम्मू कश्मीर
मढ़ीन, 24 जुलाई तहसील मढ़ीन के तहत आने वाले गांव खानपुर में बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को औचक कार्रवाई करते हुए कई अवैध कनेक्शन काट दिए। विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, विभाग की टीम में शामिल जेई व एईई ने मौके पर पहुंचकर उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, जिन्होंने बिना अनुमति के बिजली का उपयोग किया हुआ था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार की गई है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द विभाग से विधिवत कनेक्शन प्राप्त करें, ताकि नियमित रूप से बिजली आपूर्ति बहाल रह सके। उन्होंने यह भी बताया कि जो उपभोक्ता स्वेच्छा से विभाग की योजनाओं के तहत आवेदन करेंगे, उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर कनेक्शन मुहैया करवाया जाएगा।
विभागीय टीम ने इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न बिजली संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी ताकि जरूरतमंद लोग इनका लाभ उठा सकें।
बिजली विभाग ने साफ किया है कि अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।