आईजीपी जम्मू जोन ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
आतंकवाद-रोधी अभियान, प्रशिक्षण और रणनीतिक दिशा पर रहा फोकस

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 24 अक्टूबर 2025: जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) भीम सेन टुटी, IPS ने मंगलवार को ज़ोनल पुलिस मुख्यालय (ZPHQ) जम्मू में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जोन के सभी रेंज डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIsG), जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSsP), ऑपरेशन्स से जुड़े पुलिस अधिकारी तथा IGP कार्यालय से जुड़े अधिकारीगण प्रत्यक्ष व वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
बैठक के दौरान प्रत्येक जिले की कानून-व्यवस्था और ऑपरेशनल प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की गई। IGP ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च स्तर की सतर्कता और तेजी से प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में आतंकवाद-रोधी अभियानों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। हालिया मुठभेड़ों, जब्ती अभियानों और खुफिया जानकारी पर आधारित कार्रवाइयों को साझा करते हुए IGP ने सेना व केंद्रीय बलों के साथ बेहतर समन्वय और आक्रामक रणनीति अपनाने पर बल दिया।
IGP टुटी ने पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण और क्षमतावर्धन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए नियमित फील्ड ट्रेनिंग और सर्वाइवल स्किल्स पर जोर दिया। उन्होंने SOG और ऑपरेशनल टीमों के प्रशिक्षण में नवीनतम अनुभवों और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में सभी DySPs (ऑपरेशन्स) को तिमाही लक्ष्य निर्धारित कर सौंपे गए ताकि कार्य निष्पादन में जवाबदेही और परिणामकेंद्रित कार्यसंस्कृति को बढ़ावा मिल सके। अधिकारियों को समय-समय पर प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक का समापन सामूहिक नेतृत्व को सशक्त बनाने, खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई को तेज करने तथा समुदाय आधारित पुलिसिंग को मजबूती देने के साझा संकल्प के साथ हुआ।