विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलेवासी एवं सरकारी कर्मियों को किया जायेगा सम्मानित।
नवोदित, समर्पित तथा गुमनाम कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का दिया जायेगा अवसर।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।
अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतिया। जिलाधिकारी कुमार राय ने कहा कि 08 नवंबर 1972 को पश्चिम चम्पारण जिले की स्थापना हुई थी। आगामी 08 नवंबर को 51 वां जिला स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाना है। सभी संबंधित अध बेहतर तरीके से कार्य करते हुए स्थापना दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को साफ-सफाई, रंग-रोगन कराकर सुव्यवस्थित, सुसज्जित कराया जाय। नगर निगम आयुक्त, बेतिया सहित सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला स्थापना दिवस के दिन कार्यों के निष्पादन हेतु समाहरणालय आने वाले व्यक्तियों के स्वागत आदि के लिए विशेष व्यवस्था की जाय। जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालयों में प्रभातफेरी कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, फैन्सी फुटबॉल मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की सभी व्यवस्थाएं ससमय कर ली जाय।उन्होंने कहा कि जिले के वैसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाय जो, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर पश्चिम चम्पारण, बेतिया का नाम रौशन किये हो। ऐसे व्यक्तियों को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस का उदेश्य नवोदित, समर्पित तथा गुमनाम कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है ताकि सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण हो सके और कलाकारों की अपनी पहचान स्थापित हो सके।
समीक्षा बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जिला स्थापना दिवस समारोह को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने सुझाव दिये गये। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।