कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनराजनीतिहीरानगर/कठुआ

हिरानगर में शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

धरमपाल कुंडल ने किया आयोजन, लोगों ने याद किए स्वर्गीय शेख अब्दुल्ला के गरीबों और किसानों के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्य

सबका जम्मू कश्मीर

मढ़ीन/हीरानगर। सब-डिवीजन हिरानगर की तहसील मरहीन मढ़ीन में आज शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd

इस कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता, जोनल सचिव एवं जम्मू ज़ोन इंचार्ज धरमपाल कुंडल ने किया।

इस मौके पर हिरानगर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शेख साहिब को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आशु राजपूत, दर्शन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ मोहन लाल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ सोम राज, दौलत राम, पुरन चंद, जैदेव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने समय में गरीबों और किसानों को ज़मीन उपलब्ध करवाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया था।

epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

यही कारण है कि आज भी लोग उन्हें “गरीबों का मसीहा” और “शेर-ए-कश्मीर” के नाम से याद करते हैं।

हिरानगर में स्वर्गीय शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से पत्रकारों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर

पठानकोट में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई भीम आर्मी जम्मू-कश्मीर टीम

कठुआ जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित परिवारों में बांटी राहत सामग्री, डीसी ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

 

Related Articles

Back to top button