जम्मूजम्मू कश्मीर

जम्मू में ऐतिहासिक सर्वदलीय बैठक आयोजित । पूर्ण राज्य दर्जा, 371 के साथ गूंजे जम्मू के मुद्दे

सबका जम्मू कश्मीर।

जम्मू :- शिनसेना (यूबीटी) और सैनिक समाज पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने आज जम्मू में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया और तय मांगों को लेकर एक प्रतीकात्मक विरोध मार्च भी निकाला।
इस बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और बुद्धिजीवियों सहित 20 दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की ।

बैठक के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें पूर्ण राज्य का दर्जा, धारा 371 के तहत दर्जा, डोगरा संस्कृति और विरासत की सुरक्षा, जम्मू डीडी का 24*7 एचडी प्रसारण, सभी टोल प्लाजा से मुक्ति, पंजाबी भाषा को आधिकारिक दर्जा, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी, नियमितीकरण शामिल थे। अस्थायी/तदर्थ कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को निर्वासित करने, पीओजेके की मांगों का समर्थन करते हैं, जिस पर उपस्थित सभी नेताओं ने सहमति जताई और एकजुटता के साथ आवाज उठाने और आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
इस मौके पर उपस्थित
डोगरा सदर सभा के अध्यक्ष गुलचन सिंह चरक, पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्ष देव सिंह, डोगरा स्वाभिमान सभा के वजंत पठानिया, तथा एच आर शर्मा , आईडीपी से आई डी खजूरा, प्रोफेसर हरि ओम , आम आदमी पार्टी से प्रीतम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना दुर्नाई, रिया कलुरिया, सुखदेव सिंह,साहिद सलीम , तजिंदर सिंह, सन्नी कांत , जोगिंदर सिंह सहित कई नेता इस बैठक का हिस्सा हुए और अपने विचार रखे। इसके साथ ही सभी दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने अपने हाथों में उपरोक्त मांगों से जुड़ी तख्तियां लेकर प्रतीकात्मक शांतिपूर्ण प्रदर्शन और मार्च भी निकाला।
मनीष साहनी और एसएस पठानिया ने आभार और हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और जम्मू के लोगों को उत्थान, विकास और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। इसके साथ ही भविष्य में एक सुविचारित रोडमैप के साथ इस तरह की और बैठकें आयोजित की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button