लोंढ़ी मोड़ पर हिरानगर पुलिस ने पकड़ा गौ तस्करी का ट्रक, 16 पशु छुड़ाए

सनी शर्मा/प्रेम सागर
हिरानगर, 11 जुलाई। हिरानगर पुलिस ने एक बार फिर गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 गौवंश को बचाया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लोंढ़ी मोड़ पर नाका लगाकर की।
जानकारी के अनुसार, थाना हिरानगर की पुलिस टीम ने नाका ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक (नंबर PB02BQ/9394) को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में करीब 16 गायों को ठूंसा हुआ पाया गया, जिन्हें तुरंत मुक्त कराया गया।
ट्रक चालक की पहचान अमर देव पुत्र संजीव देव निवासी लांखा, तहसील व जिला होजाई (असम) के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह पूरी कार्रवाई एसडीपीओ बॉर्डर, एसपी ऑपरेशंस बॉर्डर और एसएसपी कठुआ की निगरानी में अंजाम दी गई।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2