कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हिंदी विभाग, जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर ने समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का किया सफलतापूर्वक संपन्न

सबका जम्मू कश्मीर

हीरानगर, 25 जुलाई (सनी शर्मा):राजकीय जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित समर इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 का शानदार समापन हुआ। यह कार्यक्रम कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना के संरक्षण में कॉलेज की अकादमिक आउटरीच और अनुभवात्मक शिक्षण पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया।

sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1

5 जुलाई से 25 जुलाई तक चले इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शोध पद्धतियों, सामाजिक दस्तावेजीकरण, साहित्यिक विश्लेषण और सरकारी योजनाओं के प्रभाव जैसे विषयों पर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश शर्मा और डॉ. विजय कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों ने कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गांवों — अर्जुन चक, थुथय चक, फेरू चक, सुभा चक और टंडवाल — का दौरा किया। वहां घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया, ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनके जीवन की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझा गया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स और रचनात्मक लेखों के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिससे न केवल उनकी लेखनी में निखार आया बल्कि सामाजिक समझ भी मजबूत हुई।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

समापन समारोह के दौरान कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने हिंदी विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मूल्य आधारित शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज से जुड़कर काम करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राकेश शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

Related Articles

Back to top button