उ.प्रगाजीपुर

जिले में 2 करोड़ की हीरोइन बरामद

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व थाना जमानिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को 01 किलो 140 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ रूपये है) के साथ गायघाट मोड़ के पास से समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया । हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले गिरफ्तारशुदा उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग पिछले कुछ समय से हेरोइन तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। हमारा मुख्य सरगना रामानन्द यादव निवासी ग्राम- सोनहरिया थाना जमानियां है, जिसे पिछले महीने यू0पी0 एसटीएफ ने वाराणसी से पकड़कर नागालैण्ड पुलिस को सौंपा था, जो अभी जेल में है।अधिक पैसा कमाने के लालच में हम लोग अन्य राज्यों से तस्करी कर लाने वाले लोगों से यहाँ पर खरीद कर उसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों को ऊँचे दामों पर विक्रय कर मिलने वाले पैसों को आपस में बाँट लेते हैं और उसी पैसे से अपने परिवार का भरण-पोषण व अपने शौक पूरे करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों की पहचान दीपक यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी शेरपुर फुल्ली थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर तथा ओमकार राय पुत्र स्वर्गीय नगीना राय निवासी बेटावर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर के रूप में की गई है।इन अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है जिसका नंबर UP 61 AQ 9597 है।गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस टीम गाजीपुर तथा थाना जमानिया सम्मिलित रहा।

Related Articles

Back to top button