अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा श्याम फाल्गुन महोत्सव की तैयारी पूरे जोरों पर है। शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल बताया की आज प्रातः भक्तों ने 251 निशान की पूजा की। इसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया जो सबको बहुत ही अधिक भा रहा था। श्रृंगार के बाद बाबा के आगे ज्योति प्रज्ज्वलित की गयी। मौके पर उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने विशेष आरती पूजा किया।
अमर अग्रवाल ने बताया कि आज 251 भक्तो का जत्था पटना से खाटूधाम के लिए प्रस्थान किया। ये सभी भक्त श्याम बाबा को निशान अर्पित करेंगे। इसके बाद ये सभी भक्त झुंझूनू में रानी सती दादीजी का एवं सालासर धाम का दर्शन करेंगे। निशान लेकर रवाना हुए भक्तों के जत्थे में ध्रुव मुरारका, शंकर शर्मा, दिलीप केडिया, सतीश अग्रवाल, ललन लाट, रितेश तुलस्यान , कन्हैया सिंगल, गौरव शर्मा ,विवेक शर्मा, शुभम शर्मा, मनोज केडिया सहित अन्य थे. अमर अग्रवाल ने बताया कि शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा पटना में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव सोमवार 18 मार्च से मंगलवार 26 मार्च तक पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री दादीजी होली मिलन सोमवार 18 मार्च, विशाल निशान शोभा यात्रा मंगलवार 19 मार्च , अखंड ज्योतिपाठ एवं रात्रि जागरण होगा। इसके अतिरिक्त मंगलवार 26 मार्च को संध्या पांच बजे से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित है।
अमर अग्रवाल ने बताया कि 19 मार्च को निशान यात्रा पुष्प विहार अपार्टमेंट , एक्जीविशन रोड से निकलकर भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी, कदमकुआं, जहाजी कोठी, हथुआ मार्केट, बाकरगंज, गांधी मैदान, होटल मौर्या, विस्कोमान भवन होते हुए महाराजा अग्रसेन मार्ग शक्तिधाम मंदिर पहुंचेगी।