आकांक्षा हाट का पुंछ में भव्य शुभारंभ, ग्रामीण उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा

सबका जम्मू कश्मीर
पुंछ, 1 अगस्त: जल शक्ति, वन, पर्यावरण, पारिस्थितिकी एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने गुरुवार को पुंछ में आकांक्षा हाट का विधिवत उद्घाटन किया। यह हाट दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देना और स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को सशक्त बनाना है।
उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम लोगों ने भाग लिया। मौके पर लगे स्टालों में हस्तनिर्मित वस्त्र, जैविक उत्पाद, पारंपरिक हस्तशिल्प और स्थानीय खाद्य सामग्री प्रदर्शित की गईं, जिन्हें देखकर मंत्री राणा ने कारीगरों की प्रतिभा और सांस्कृतिक विरासत कीसराहना की।
sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1
मंत्री राणा ने कहा कि आकांक्षा हाट केवल एक बाजार नहीं, बल्कि ग्रामीण उत्पादकों और उपभोक्ताओं को सीधे जोड़ने वाला एक स्थायी मंच है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी आय के साधनों में वृद्धि करना और बिचौलियों पर निर्भरता को खत्म करना है।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती और जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह पहल एक बड़ा अवसर लेकर आई है, जिससे वे अपनी पहचान और उत्पादों को राज्य व देश स्तर पर प्रस्तुत कर सकें। मंत्री ने कहा कि ओमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे मंचों के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम के अंत में राणा ने स्वयं सहायता समूहों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और रचनात्मकता समाज के लिए प्रेरणादायक है और सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग देती रहेगी।
समाचार पत्र का epaper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👉 epaper.sabkajammukashmir.in//