आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़खोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटाडोडानगरीनगरीनौशहरापल्ली मोड़पहलगामपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।पुलवामाबनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबांदीपोराबारामूलाबालटालबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरमेंढरलखनपुर/कठुआलद्दाखश्रीनगरसाम्बासाम्बासोपोरहड़वादाहीरानगर/कठुआ

जम्मू में मां बगलामुखी महायज्ञ का भव्य समापन

हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा फलाएं मंडाल क्षेत्र

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 28 जुलाई 2025: फलाएं मंडाल, जिला जम्मू में चल रहे मां बगलामुखी महायज्ञ का आज विधिवत समापन हो गया। यह नौ दिवसीय महायज्ञ गुप्त नवरात्रि के मौके पर 24 जून से शुरू हुआ था और आज 28 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।

इस पावन यज्ञ का नेतृत्व आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज ने किया। उनके साथ परम पूज्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज (जूना अखाड़ा) भी मौजूद रहे।

sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1

महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मां बगलामुखी व भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। चारों ओर हर हर महादेव और जय बगलामुखी के जयकारे गूंजते रहे।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

इस आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म की मजबूती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना करना था।

महायज्ञ का आयोजन गांव फलाएं मंडाल निवासी हिन्दू शम्मी कुमार ने करवाया।

 

Related Articles

Back to top button