कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

सरकारी जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर में गिरधारी लाल डोगरा की जयंती मनाई गई

सबका जम्मू कश्मीर (सनी शर्मा)

हीरानगर,  सरकारी जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध नेता व पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने डोगरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की। इस अवसर पर सभी शिक्षक, छात्र प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने फूल अर्पित कर डोगरा को श्रद्धांजलि दी। डोगरा की सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की भावना आज भी लोगों को प्रेरणा देती है।

प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने डोगरा के राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक योगदान को याद करते हुए कहा कि वे केवल एक नेता नहीं, बल्कि सच्चे जनसेवक थे। उन्होंने बताया कि डोगरा ने दो दशकों से ज्यादा समय तक जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री के रूप में काम किया और राज्य की आर्थिक नीतियों को नई दिशा दी।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कॉलेज की छात्राओं सुहानी शर्मा और नेहा देवी ने डोगरा के जीवन और योगदान पर भाषण दिए। कार्यक्रम का समापन स्टाफ और छात्रों द्वारा ईमानदारी, सादगी और समाज सेवा के मूल्यों को अपनाने की शपथ के साथ हुआ।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

इस कार्यक्रम का सफल संचालन स्टाफ सचिव प्रो. राकेश शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button