गाजीपुर के खिलाड़ियों ने सुल्तानपुर में जीते कई मेडल
अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
उ.प्र./सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले मेंUPBBFA द्वारा 28 जनवरी को आयोजित मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक जीते। गाजीपुर के खिलाड़ियों की कामयाबी पर बॉडी बिल्डिंग संगठन गाजीपुर में हर्ष जताया है।मिस्टर यूपी पार्टी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गाजीपुर के बॉडी बिल्डर राहुल सोनकर ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल,गौरव कुमार वर्मा ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक,पीर आजम अंसारी ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक और संदीप कुमार ने 85 किलोग्राम भार वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त कर BBI गाजीपुर का गौरव बढ़ाया।
टीम के वापस आने पर जिला बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन गाजीपुर द्वारा खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मैनेजर मनीष कुमार का भव्य स्वागत किया गया।समारोह के अवसर पर संगठन के मुख्य संरक्षक डॉ राजकुमार चौबे, अध्यक्ष अनुल हक,उपाध्यक्ष पुनीत सिंघल,जॉइंट सेक्रेटरी अरविंद शर्मा,कोषाध्यक्ष अमित सैनीके साथ-साथ एकलाख खान, सदस्य समीर राय,नित्यानंद राय, सुरेश एवं आशीष उपस्थित थे। समारोह का संचालन संस्था के जॉइंट सेक्रेटरी अरविंद शर्मा ने किया।तथा सभी खिलाड़ियों का स्वागत संस्था के मुख्य संरक्षक डॉक्टर राजकुमार चौबे एवं अध्यक्ष एनुल हक ने किया। पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। और आने वाले मिस्टर गाजीपुर प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी में लग जाने की अपील की।