खगौलबिहार

महाप्रबंधक ने विद्युत विभाग को मैकनिकल से अलग करने का दिया आदेश

कर्मचारियों में खुशी की

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा आदेश जारी किया है कि पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडल (दानापुर, मुगलसराय, सोनपुर, समस्तीपुर एवं धनबाद) में विद्युत विभाग के वातानुकूलित एवं गाड़ी प्रदीपण विभाग को मंडल और जोनल स्तर पर स्टाफ का कैडर कंट्रोल के काम को विद्युत विभाग स्वयं करेगा। इस आदेश से पूर्व में कैडर कंट्रोल का काम मैकनिकल विभाग द्वारा किया जा रहा था, रेलवे बोर्ड ने वर्ष-2019 में ही आदेश जारी किया था कि विद्युत विभाग को मैकनिकल से अलग कर दिया जाए। इस आदेश का पालन पूर्व मध्य रेलवे में लागू नहीं किया जा रहा था। इस मामले को ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस (एन एफआईआर) ने गंभीरता से उठाया था और मंडल और जोनल स्तर तक आंदोलन, धरना प्रदर्शन भी किया था, महाप्रबंधक हाजीपुर को भी एजेण्डा दिया था। वर्तमान महाप्रबंधक ने इस मामले को गंभीरता से लेकर आज आदेश जारी कर दिया कि वातानुकूलित एवं गाड़ी प्रदीपण विभाग को मैकनिकल से अलग कर कैडर कंट्रोल को विद्युत विभाग देखेगा।
इस आदेश से पूर्व मध्य रेलवे के विद्युत विभाग के कर्मचारियों में खुशी की लहर है और ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस इस आदेश के लिए महाप्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापन करता है। रेलकर्मियों ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस को संघर्ष,आंदोलन और इस मामले का निष्पादन के लिए खुशी जाहिर कर बधाई दिया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस के जिंदाबाद का नारा भी लगाया। इस आदेश के लिए जोनल महामंत्री पी एस चतुर्वेदी, जोनल अध्यक्ष बी पी सिंह, जोनल संयुक्त महासचिव यू एस सिन्हा, जोनल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, शाखा अध्यक्ष अमित कुमार, शाखा पदाधिकारी संतोष पांडेय, अमित कुमार, अविनाश कुमार, जंग बहादुर यादव, असरफ अहमद, सतीश चौधरी और दर्जनों विद्युत कर्मचारियों ने खुशी जाहिर कर सभी को शुभकामनाएँ दिया।

Related Articles

Back to top button