उ.प्र

गौतम बुद्ध नगर को मिला नया संयोजक, धामपुर बैठक में हुई घोषणा

बजरंग दल को सशक्त नेतृत्व, संगठन में नई ऊर्जा की उम्मीद

सबका जम्मू कश्मीर

धामपुर, बिजनौर | 3 अगस्त 2025:

विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक का आयोजन 2 और 3 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर, नगीना रोड, धामपुर में किया गया। बैठक में मेरठ प्रांत के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रांत के वरिष्ठ मार्गदर्शकों कोटेश्वर, दिनेश उपाध्याय और प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

बैठक के दौरान गौतम बुद्ध नगर ज़िले के बजरंग दल के लिए दो अहम नियुक्तियों की घोषणा की गई।
फतह नागर को जिला संयोजक और विवेक राजपूत को जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई के रूप में समाज में राष्ट्रभक्ति, धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का कार्य करता है। संगठन के प्रमुख कार्यों में गौ-रक्षा, सेवा कार्य, मंदिर सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता और लव जिहाद जैसी विकृतियों के विरुद्ध जन-जागरण शामिल हैं।

नव नियुक्त जिला संयोजक फतह नागर को मिली ज़िम्मेदारी के साथ संगठन को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर ज़िले में बजरंग दल और अधिक सक्रिय, अनुशासित और जनहितकारी भूमिका निभाएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button