
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 17 जून (संवाददाता):जिला कठुआ में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस पोस्ट नगरी परोल की टीम ने फालोटे क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लगभग 51.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ श्री शोभित सक्सेना (IPS) के नेतृत्व में, डीएसपी मुख्यालय श्री रविंदर सिंह, एसएचओ थाना कठुआ इंस्पेक्टर संदीप छिब व पीएसआई शुभम शर्मा (प्रभारी, पीपी नगरी परोल) के निर्देशन में की गई। विश्वसनीय सूत्रों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने फालोटे क्षेत्र में विशेष नाका लगाकर पंजाब से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोका।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र सर्मुखी सिंह निवासी बथल भैके, तहसील तरनतारन, पंजाब के रूप में हुई है, जबकि दूसरा तस्कर नाबालिग है, जिसका नाम कानूनन उजागर नहीं किया गया है। तलाशी के दौरान इनकी पास से 51.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थाना कठुआ में एफआईआर नंबर 304/2025, धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।