अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल नेतृत्व में जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 20 फरवरी को जमानिया पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है की जमानिया थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की शाहपुर लठिया मोड़ के पास कुछ लोग कुछ गौवंशो के साथ बिहार की तरफ बॉर्डर पार करने वाले हैं।थाना प्रभारी जमानिया ने तुरंत अपने थाने के उप निरीक्षक लल्लन राम बिन्द को हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचने के लिए कहा।जैसे ही थाने के उपनिरीक्षक शाहपुर लठिया मोड पर पहुंचे वहां पर चार लोग छह गांव वंशों के साथ पैदल ही बिहार की तरफ जा रहे थे।जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह गोवंश मांस बिक्री हेतु बध करने के प्रयोजन से बिहार ले जाए जा रहे थे।इनकी गिरफ्तारी करीब शाम 7:45 पर की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेश यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी ग्राम गहनी थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर,रामअवध बिन्द पुत्र स्वर्गीय रामराज बिन्द निवासी ग्राम हमीदपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर,जनार्दन यादव पुत्र स्वर्गीय निहोर यादव निवासी ग्राम गहनी थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर,बिहागर पाल पुत्र रामू पाल निवासी ग्राम कबीरपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना जमानिया ने गोबद्ध निवारण अधिनियम और अन्य विधिक कार्रवाई कर दी है।उक्त अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास में जनार्दन यादव पुत्र स्वर्गीय निहोर यादव निवासी ग्राम गहनी पर थाना बहरियाबाद में आर्म्स एक्ट तथा गैंगस्टर भी लगाया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक लल्लन राम बिन्द,हेड कांस्टेबल विजय शंकर,विजय भारतीय, कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, महेश कुमार एवं संगम कुशवाहा आदि सम्मिलित रहे।