अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। आज सोमवार के दिन जमानिया पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।बताया जाता है कि जमानिया प्रभारी निरीक्षक श्याम जी 18 फरवरी की रात में चेकिंग कर रहे थे कि करीब रात्रि 12:30 बजे तलाशपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन बलेनो डेल्टा कर आती हुई दिखाई दी।जब पुलिस कर्मियों ने बलेनो डेल्टा कर को रोका और उसकी तलाशी ली गई तो उस बलेनो कार से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।बलेनो कार का नंबर MP66ZC1923 है। उक्त चारों अभियुक्तों की पहचान जयवंत भारती पुत्र रामलाल भारती निवासी दूधी चूआं थाना विंध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश,सूर्य प्रताप वर्मा पुत्र स्वर्गीय चंद्र प्रताप वर्मा निवासी बनाउली थाना विंध्यनगर,विक्रम साकेत पुत्र नर्मदा साकेत निवासी कटनी थाना बैढ़न,शिवम कुमार पुत्र मुन्नीलाल साकेत निवासी दूधी चुआं थाना विंध्यनगर के रूप में की गई है।इन अभियुक्तों के पास से नाजायज गांजा बरामद हुआ। इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव थाना जमानिया,उपनिरीक्षक सुनील कुमार,कांस्टेबल मनोज दुबे,रतन कुमार,कुंदनगौड़,शाहिद खान आदि शामिल रहे।