सबका जम्मू कश्मीर।
नगरी/कठुआ। कस्बा नगरी के मां बाला सुंदरी के प्रांगण में बीते दिनों हुए “जगराता” गाने की शूटिंग को लेकर रविवार को मां बाला सुंदरी के दरबार में मां के जयकारों के साथ मास्टर सलीम के नाम से चर्चित राजकुमार उर्फ राजू ने अपनी टीम के साथ “जगराता” गाने को रिलीज किया । इस मौके पर तहसीलदार अनन्या जम्वाल व भाजपा मंडल प्रधान अर्पण साहिल वर्मा ने मिल गाने रिलीज करवाया।
Video Player
00:00
00:00
जबकि मुख्यातिथि तहसीलदार व भाजपा मंडल प्रधान ने राजकुमार उर्फ राजू व टीम को गाने के रिलीज पर बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं गायकार राजकुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महामाई की कृपा से दूसरा गाना रिलीज किया है। राजकुमार ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें गाने की शूट के दौरान भी लोगों से काफी सहानुभूति व प्यार मिला है और उन्हें उम्मीद है कि महामाई की कृपा से आगे भी इस गाने को लोगों का प्यार मिलेगा ।
Video Player
00:00
00:00
जबकि लोगों से अपील करते हुए राजकुमार ने कहा कि लोग इस आने वाले गाने को ज्यादा से ज्यादा प्यार दें। ताकि अगले गाने को जल्दी रिलीज कर सकें। जबकि राजकुमार ने आगे बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है और लोगों से इसी प्यार की वजह से वह अगले गाने को जल्द रिलीज करेंगे। मां बाला सुंदरी दरबार के पुजारी व गाने में काम करने वाले कलाकार उपस्थित थे।