कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनराजनीतिहीरानगर/कठुआ
बाढ़ से किसानों की फसलें तबाह – मुआवजे की उठी मांग

सबका जम्मू कश्मीर।
मढ़ीन /हीरानगर। तहसील मढ़ीन के अंतर्गत आने वाले गांव चक छवा, दगदेरपूरा, मुकन्दपुर चौधरियां, मुकन्दपुर कैंप और मादा में भाग नाले के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2
खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान गहरे संकट में हैं।
गांव मादा का दौरा नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोनल सचिव धर्मपाल कुंडल ने किया।
उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि इस मसले को पार्टी के नेता व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सामने उठाया जाएगा,
ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई हो सके।