
सबका जम्मू कश्मीर
पुलवामा, 15 जुलाई 2025 पुलवामा जिले के बिजबेहाड़ा क्षेत्र के निवासी शारुख शमीम को राष्ट्र रक्षा वाहिनी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत विषेण की सहमति से की गई है। उनकी नियुक्ति का पत्र 12 जुलाई को जारी किया गया, जिसकी वैधता 12 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2026 तक रहेगी।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
इस मौके पर शारुख शमीम ने पार्टी का आभार जताया और कहा कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्र रक्षा वाहिनी की नीतियों और आदर्शों को समाज तक पहुँचाने के लिए ईमानदारी और समर्पण से कार्य करूंगा। जम्मू-कश्मीर में संगठन को एक नई दिशा देने और सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करूंगा।”
संगठन ने उम्मीद जताई है कि शमीम के नेतृत्व में समर्पित और ऊर्जावान कार्यकर्ता संगठन से जुड़ेंगे और इसकी विचारधारा जन-जन तक पहुँचेगी। साथ ही संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई पदाधिकारी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया या संगठन के हितों के विरुद्ध काम करता है, तो उसकी सदस्यता और पद तत्काल समाप्त कर दिए जाएंगे।
पार्टी ने शारुख शमीम को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ निभाएंगे।