पंजाबी बॉलीवुडहिंदी बॉलीवुड

मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन

सबका जम्मू कश्मीर

चंडीगढ़, 22 अगस्त : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को आज बड़ा झटका लगा, जब मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की आयु में आज सुबह निधन हो गया। भल्ला ने अपने करियर में Carry on Jatta, Naukar Wohti Da समेत कई सुपरहिट फिल्मों में हास्य भूमिकाओं के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

sabka jammu kashmir 16 aug 2025.qxd_4

उनके निधन की खबर से फिल्म जगत और चाहने वालों में गहरा शोक फैल गया है। भल्ला का अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे मोहाली के पास बलोंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा।

Back to top button