जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरसाम्बासाम्बा
बिनालोच व रैना ब्राह्मण बिरादरी की मेल 22 जून शनिवार को मनाई जाएगी।
सुशांत पंगोत्रा
साम्बा/ विजयपुर/दबुज काका (ज़ख)। जम्मू कश्मीर के साम्बा ज़िले के विजयपुर क्षेत्र के गांव दबुज काका (ज़ख) में स्थित पूजनीय देव स्थान दाती माँ की वार्षिक मेल का आयोजन इस बार 22 जून शनिवार 2024 को होगा। कमेटी प्रधान यश पाल शर्मा सहित कमेटी सदस्यों द्वारा इस सिलसिले में एक बैठक कर इस बात की जानकारी दी गई और साथ ही दाती माँ के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।

कमेटी सदस्यों द्वारा बताया गया की 22 जून को सुबह पहले हवन यज्ञ किया जाएगा और उसके उपरांत लंगर भी लगाया जाएगा। दाती माँ के इस पवित्र व धार्मिक देव स्थान पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जम्मू कश्मीर के साथ साथ बाहरी राज्यों से भी यहां पहुंच कर दाती माँ के चरणों में सपरिवार माथा टेक घर परिवार की सुख समृद्धि का आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। समिति की तरफ से बिनालोच व रैना ब्राह्मण बिरादरी से अपील की गई है कि वह परिवार सहित पहुंचे और दाती माँ का आर्शीवाद प्राप्त करें।