उ.प्रगाजीपुर

विभागीय कार्य में लापरवाही के चलते विद्युत अवर अभियंता निलंबित

सबका जम्मू कश्मीर (अवनीश सिंह)
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश । जिले में बिजली विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाई जा रही है। इस योजना को सफल बनाने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके तहत लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियंता (वितरण) ने हाल ही में विद्युत वितरण खंड सैदपुर के 33/11 केवी उपकेंद्र सपना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवर अभियंता राम नारायण यादव द्वारा ओटीएस योजना के तहत बकायेदारों से वसूली में लापरवाही और प्रचार-प्रसार की कमी पाई गई। लापरवाही सामने आने पर मुख्य अभियंता के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने अवर अभियंता राम नारायण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा, विद्युत वितरण खंड जमानिया के अंतर्गत 10 निविदा कर्मियों पर ओ टी एस और अन्य विभागीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ओटीएस योजना के तहत बकाया वसूली के लिए ठोस प्रयास करें और लापरवाही से बचें।

Related Articles

Back to top button