अनुज श्रीवास्तव।
दानापुर/बिहार। बीते सोमवार को जयंत कुमार चौधरी,मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर के द्वारा व्ही एन शर्मा इंस्टीट्यूट के मैदान में अंतर विभागीय फुटबाॅल मैच के फाईनल मैच का गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया गया ।
आज का मैच का फाईनल मैच विद्युत (सामान्य) + यांत्रिक विभाग एवं परिचालन विभाग के बीच खेला गया।
मैच के शुरुआती दौर से ही विद्युत विभाग हावी रहा।
प्रथम हाफ में विद्युत विभाग के खिलाड़ी सामान्त ने दो गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी एवं द्वितीय हाफ में भी सामन्त ने ही दो गोल मार दिया। कुल चार-शुन्य से विद्युत + यांत्रिक विभाग विजयी हुआ।
दिनांक-24/9/24 से चल रहे इस टुर्नामेन्ट के फाईनल मैच के विजेता एवं उपविजेता टीमों को मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार विद्युत टीम के खिलाड़ी सामन्त को मिला।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुपम कुमार चंदन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।