पटनाबिहार

दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा नागा बाबा ठाकुरवाड़ी में आज “दशहरा” कल दिवाली होगी

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। दशहरा कमिटी द्वारा श्री रामधुन संकीर्तन अखंड 24 घंटे का विधि विधान से पूजन दिन में 11 बजें से शुभारंभ हुआ। 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा गौरवोत्सव समारोह के संयोजक आशु गुप्ता द्वारा सपत्नीक पूजन प्रारंभ हुआ।
1 बजें दिन से श्री राधे बाबा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय कीर्तन मंडली द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम का अखंड संकीर्तन आरंभ हुआ जो कल दिन में 1 बजें तक चलेगा।
आज द्वितीय दिन श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट ने दशहरा मनाते हुए, नागा बाबा ठाकुरवाड़ी के परिसर में विशाल रंगोली बनाने का काम आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने शुरू कर दिया।

तदोपरान्त दिन में ठीक 3 : 30 बजें विशाल शोभायात्रा राम दरबार के साथ नागा बाबा ठाकुरवाड़ी, कदमकुआं में पदार्पण हुआ, अविलम्ब दशहरा कमिटी ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने अपने अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया और झांकी की आरती उतारी गई और सभी लोगों को लड्डू खिलाकर शोभा यात्रा को भावनात्मक विदाई किया। अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि कल प्राणप्रतिष्ठा के दिन गयारह हजार एक सौ ग्यारह दीपों से ठाकुरबाड़ी एवं सड़क को सजाया जाएगा।
रविवार होने के वजह से दशहरा कमिटी के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में संयोजक मुकेश नंदन, राकेश कुमार, मनीष सिन्हा, आशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार, धर्मराज केसरी, दुर्गा राय, प्रेम कु गुप्ता, संजय बर्नबाल, रमेश मल्होत्रा, आर्य नंदन, हर्ष नंदन, पवन कुमार, शंभू बाबा, अमिताभ सिन्हा, अमृतांशु शेखर, उमा ( पलटू ) जी, कल्याणी बर्नवाल, चंचला सिन्हा, कोमल बर्नवाल, भूमति कुमारी अन्य लोगों की उपस्थिति ने पूरे नगर को राममय कर दिया।

Related Articles

Back to top button