कठुआजम्मू कश्मीरनगरी
नगरी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत ड्राइवर को किया गया जागरूक।
सबका जम्मू कश्मीर।
नगरी/कठुआ। जिला भर में चल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को कस्बा नगरी में रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस कठुआ के आरटीओ सुनील कुमार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर ड्राइवर को जागरूक किया। इस मौके पर एआरटीओ भी उपस्थित है। जबकि मौजूदा ड्राइवर को शराब पीकर गाड़ी ना चलाना व गाड़ी चलते वक्त नियमों का पालन करना और सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करना जैसी बातों को ड्राइवर को आम जनता को जागरूक किया। इस मौके पर आरटीओ सुनील कुमार समय-समय पर अपने शरीर का मेडिकल चेकअप करवाने की बात भी कहीं जबकि लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह नियमों का पालन करके ही गाड़ी चलाएंगे ताकि रोड पर चलने पर किसी की जाना जा सके।