जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

भूमिहीन परिवारों को जीवन यापन के लिए 10-12 कनाल ज़मीन का मालिकाना हक़ दे सरकार: डॉ थापा

जम्मू आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेंद्र थापा ने कहा है कि इस समय चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बड़े से बड़े नेता जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। ऐसे में में कुछ बातें उनके संज्ञान में लाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि देश की विकास यात्रा के लिए महामार्गों, उद्योगों व व्यवसाय का निश्चित ही बहुत योगदान है। दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे एक बड़ी परियोजना है, इसके अतिरिक्त और भी काफ़ी परियोजनाओं पर जम्मू में काम हो रहा है। इन से काफ़ी लोगों को लाभ होने वाला है, मगर मैं आप का ध्यान जिनका इनसे नुक़सान हुआ है उनकी तरफ खींचना चाहता हूं। जम्मू संभाग में बहुत सारे परिवार हैं जिन के पास ज़मीन के मालिकाना अधिकार नहीं थे। इन में से बहुत सारे दशकों से जिस ज़मीन पर खेती बाड़ी से अपने परिवार जा जीवन यापन कर रहे थे, वह ज़मीन जोतने का अधिकार, सरकार ने उनसे यूटी बनने के बाद ले लिया था। इस प्रकार की ली हुई ज़मीन का एक भूमि बैंक बना कर बड़े बड़े टुकड़ों को इच्छुक व्यावसाईयों को आवंटित किया जा रहा है। जिन परिवारों के पास बिना मालिकाना हक़ वाली ज़मीन थी, उनका ज़मीन छिन जाने से केवल जीवन यापन ही दूभर नहीं हुआ, उनके परिवारों की कमर टूट गई है क्यूँकि उन में से बहूत सारों के पास और कोई भी विकल्प नहीं है और वह इस विकास यात्रा में बिना कारण कुचले गये हैं। इन परिवारों ने उस ज़मीन को दशकों से पीड़ी दर पीड़ी अपने खून व पसीने से सींच कर खेती योग्य बनाया था। इन परिवारों का क्या कसूर कि दशकों ज़मीन जोतने के बाद भी इनको मालिकाना हक़ नहीं मिल सके। इनमे से बहुत सारे सामाजिक क्रम में अंतिम पंक्ति में खड़े वह वंचित हैं जिन के पास जीवन यापन का और कोई साधन भी नहीं है। इन में से कई परिवार 1947, 1965 व 1971 में पलायन के लिए मजबूर हुए थे। ऐसे भूमि हीन परिवारों को चिन्हित कर के भूमि बैंक में से हर भूमि हीन परिवार को 10-12 कनाल ज़मीन जीवन यापन के लिए मालिकाना हक़ दे कर आवंटित करें। ऐसी आवंटित ज़मीन पर सरकार चाहे तो एकमुश्त कर या राशि भी वसूल कर सकती है जिसको देने का सामर्थ्य उन भूमि हीन परिवारों में हो। देश की विकास यात्रा में अन्तोदय का सपना तभी साकार होगा जब इन जैसे परिवारों के जीवन यापन का ज़मीन का सहारा बना रहेगा। जम्मू संभाग के भूमिहीन परिवारों के पक्ष में ज़मीन आवंटित करने की अगर एक कड़ी और जुड़ती है तो वह भूमिहीन परिवार सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे। मैं आशा करता हूँ की आपका उदार व दूरंदेशी व्यक्तित्व इन भूमिहीन वंचितो की दुर्दशा का संज्ञान ले कर उनके हितार्थ उचित निर्णय लेगा

Related Articles

Back to top button