जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरराष्ट्रीयश्रीनगर

डॉ. तौसीफ अहमद ने दुबई सम्मेलन में दिया पहला अंतर्राष्ट्रीय भाषण, वैश्विक मंच पर बुलंद की कश्मीर की आवाज़

सबका जम्मू कश्मीर

श्रीनगर, 23 जुलाई 2025 |( इरफ़ान गनी भट) कश्मीर के प्रतिष्ठित सामाजिक-पर्यावरणविद् डॉ. तौसीफ अहमद ने दुबई में आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और स्थिरता पर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय भाषण देकर राज्य और देश का नाम रोशन किया। स्थायित्व और सामाजिक उद्यमिता पर आधारित इस सम्मेलन में दुनियाभर के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों ने हिस्सा लिया।

डॉ. अहमद ने अपने प्रभावशाली संबोधन में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उद्यमिता के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार समुदाय-आधारित प्रयास सतत विकास के लिए जरूरी हैं। कश्मीर में किए गए अपने कार्यों के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उठाए गए ठोस कदम वैश्विक परिवर्तन की दिशा तय कर सकते हैं।

सम्मेलन में इटली, अमेरिका, फ्रांस, ब्राज़ील, रूस, कतर, ईरान समेत कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और जलवायु परिवर्तन से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा की। सभी वक्ताओं ने सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देने के लिए नवाचार और सहयोग की महत्ता पर जोर दिया।

डॉ. तौसीफ अहमद ने कहा, “यह मंच कश्मीर के सामाजिक-पर्यावरणीय दृष्टिकोण को दुनिया के साथ साझा करने का एक अनूठा अवसर था। स्थायित्व अब विकल्प नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

सम्मेलन में उनके साथ कश्मीर के जाने-माने व्यवसायी सज्जाद अहमद शाह भी शामिल हुए। सज्जाद शाह न केवल कश्मीर की पारंपरिक विरासत शिल्प के संवाहक हैं, बल्कि क्षेत्र में स्थिरता और स्थानीय उत्पादों के संवर्धन के लिए भी काम कर रहे हैं।

दुबई में आयोजित इस कार्यक्रम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थायित्व पर संवाद को नई दिशा दी और यह स्पष्ट किया कि वैश्विक समाधान जमीनी अनुभवों से ही निकलते हैं। डॉ. तौसीफ अहमद की सहभागिता ने न केवल कश्मीर की भूमिका को वैश्विक फलक पर उजागर किया, बल्कि पर्यावरणीय नवाचार और समावेशी विकास में नए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के द्वार भी खोल दिए।

 

Related Articles

Back to top button