
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 26 जून: अंतरराष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) कठुआ और तहसील विधिक सेवा समिति (TLSC) बसोहली की ओर से गुरुवार को डाइट बसोहली में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम DLSA कठुआ के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जतिंदर सिंह जम्वाल के मार्गदर्शन में और सचिव कामिया सिंह एंडोत्रा की देखरेख में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुनसिफ/जेएमआईसी बसोहली भानु भसीन, तहसीलदार सागर विश्वकर्मा, एसडीपीओ सुरेश शर्मा और एसएचओ गीताांजली गुप्ता सहित कई अधिकारी, वकील, शिक्षक, छात्र और आम लोग शामिल हुए।
सचिव कामिया सिंह एंडोत्रा ने बताया कि इस वर्ष की थीम है – “साक्ष्य स्पष्ट है: रोकथाम में निवेश करें – चक्र को तोड़ें, संगठित अपराध को रोकें।” उन्होंने कहा कि नशे की समस्या केवल अपराध नहीं बल्कि एक सामाजिक बीमारी है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता और सही मार्गदर्शन जरूरी है।
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जेलों में ऐसे कई कैदी हैं जो अपराधी नहीं, बल्कि नशे की लत के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि न्याय प्रणाली का काम सिर्फ सजा देना नहीं, बल्कि लोगों को सुधारना, नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना और समाज में दोबारा स्थापित करना भी है।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने भी युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और उन्हें बताया कि नशा किस तरह उनके जीवन, परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है।
कार्यक्रम में विधिक सहायता वकील सुमित जसरोतिया, आकांक्षा शर्मा, अनिल पड्डा और विक्रांत सिंह ने भी अपने विचार रखे और नशे के दुष्परिणाम और कानूनी जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का समापन मुनसिफ भानु भसीन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस मौके पर वीर सावरकर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने नशा से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ भी ली।