आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआखोख्यालगांदरबल/श्रीनगरजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।बनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरराजनीतिश्रीनगरसाम्बासाम्बाहीरानगर/कठुआ

मेहराज मलिक ने NC से समर्थन वापस लिया, सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी; दिल्ली मॉडल का दिया उदाहरण

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर, 14 जून: जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बड़ा मोड़ उस समय आया जब विधायक मेहराज मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

मेहराज मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद यहां की सरकार ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और जनहित की अनदेखी को समर्थन वापसी का मुख्य कारण बताया।

अपने बयान में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल का उल्लेख करते हुए कहा कि एक केंद्र शासित प्रदेश होते हुए भी दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार किए गए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि केजरीवाल ने सरकार बनने के केवल 49 दिन बाद इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बाद में जबरदस्त जनसमर्थन के साथ दोबारा सत्ता में आकर व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया।

मेहराज मलिक ने कहा कि इसके विपरीत नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने स्थानीय जनता की मांगों की अनदेखी, विकास कार्यों की उपेक्षा और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर गहरी नाराज़गी जताई।

हालांकि अभी तक नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह घटनाक्रम आने वाले समय में राज्य की राजनीतिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

Related Articles

Back to top button