अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां ।दिल्ली से रक्सौल जाने वाली सवारी की दूरी अब 110 किलोमीटर कम हो जाएगी ।उन्हें अब पिपरा कोठी होकर नहीं जाना होगा ।क्योंकि पखनाहा- पूजहां -सेवरही पुल का निर्माण होने जा रहा है ।जो फोर लाइन सड़क होगा। पिछले महागठबंधन की सरकार में इस योजना की फाइल धूल फांकती रही ।जिसके मंत्रालय मंत्री तेजस्वी यादव थे। उन लोगों द्वारा जानबूझकर इस योजना को अटकाए हुए था और मात्र 20 दिन की सरकार में 5 फरवरी को डीपीआर बनकर दिल्ली चला गया तथा जमीन अधिग्रहण का वेबसाइट पर लगा दिया गया है जो कोई भी देख सकते हैं ।उक्त बातें स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय प्रसाद जायसवाल एक प्रेस वार्ता के दौरान अपने आवास पर मंगलवार को कही। डॉक्टर जायसवाल ने आगे कहा कि बेतिया से गोरखपुर की दूरी 35 किलोमीटर कम हो जाएगी। नौतन का यह पहला राष्ट्रीय राजमार्ग मिला है ।इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं। दो अरब 18 करोड रुपए जमीन अधिग्रहण हेतु दिया गया ।जबकि यह योजना 4000 करोड़ की है। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे, जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ,आनंद सिंह ,रवि सिंह, डॉक्टर सुशील चौधरी सहित कई अन्य उपस्थित रहें।