परम पूज्य बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 136वे जन्म उपलक्ष्य को लेकर जखबड़ की बैठक में हुई चर्चा।
परम पूज्य बाबा साहेब जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाएगे।
सबका जम्मू कश्मीर।
जखबड़/कठुआ। शुक्रवार को भारत एकता मिशन भीम आर्मी जम्मू व कश्मीर की ओर से गांव जखबड़ में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत एकता मिशन भीम आर्मी जम्मू व कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार लोनी रहें। बैठक का मुख्य उद्देश्य अप्रैल माह में परम पूज्य बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जन्मउप्लक्षय पर तैयारी को लेकर चर्चा करना था। हालांकि बैठक के दौरान भीम आर्मी ने अपने कुछ जिला स्तरीय सदस्यों को भी कुछ जिम्मेदारी सौंपी।
इस मौके जम्मू कश्मीर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार लोनी ने अपनी अध्यक्षता में बैठक के दौरान सर्वसहमति के साथ राकेश कुमार को जिला प्रभारी ,जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र भगत उर्फ शिन्दू ,जिला कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार व जिलाउपाध्यक्ष शाम चलोत्रा को दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार लोनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में होने कार्यक्रम को लेकर भीम आर्मी के कुछ साथियों को साथ बैठक कर कुछ साथियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। ताकि आने वाले कार्यक्रम को लेकर बेहतर तरीके से किया जा सके। वही नए पद की जिम्मेदारी संभालने वाले जिला प्रभारी राकेश कुमार उर्फ बिट्टू ,उपजिला प्रधान शाम चलोत्रा व जनरल सेक्रेटरी सुरिंद्र भगत उर्फ शिन्दू ने प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्होंने हमें जिम्मेदारी सौंपी है। हम उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और आने वाले दिनों में परम पूज्य बाबा साहेब जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाएगे ।