कठुआ में ज़िला NCORD बैठक संपन्न, नशा मुक्ति अभियान को लेकर रणनीति पर चर्चा तेज

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, ज़िला मुख्यालय कठुआ में बुधवार को नशा विरोधी प्रयासों की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय NCORD समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त कठुआ विशवजीत सिंह ने की, जिसमें नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए इससे निपटने के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान नशे के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान, नशे के आदी युवाओं के पुनर्वास, तथा नशा तस्करी पर प्रभावी रोकथाम जैसे अहम मुद्दों पर गहन मंथन किया गया। कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
ADC कठुआ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की समय रहते पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) के तहत आयोजित कार्यक्रमों की समयबद्ध और सही रिपोर्टिंग पोर्टल पर सुनिश्चित करने को भी कहा।
बैठक में SDM हीरानगर फूलैल सिंह, वर्चुअल माध्यम से मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल चरक, बीएसएफ और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने और नशा छोड़ चुके युवाओं की सफल कहानियों को समाज के बीच प्रसारित करने पर विशेष बल दिया, ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा ले सकें।