जम्मू कश्मीरबांदीपोरा

डीआईजी उत्तर कश्मीर का शदीपोरा ट्रांजिट कैंप दौरा

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा

सबका जम्मू कश्मीर

बांदीपोरा, 25 जून: अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों के तहत उत्तर कश्मीर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG)  मक्सूद-उल-ज़मां (IPS) ने बुधवार को शदीपोरा ट्रांजिट कैंप का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

इस मौके पर उनके साथ एसएसपी बांदीपोरा  हरमीत सिंह (JKPS), सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के कमांडेंट  अपूर्वा, एसएसबी की 16वीं और 17वीं बटालियन के कमांडेंट  शशि शेखर, कस्तूरी लाल, एसडीपीओ सुंबल  मोहम्मद अमीन, थाना प्रभारी सुंबल सहित पुलिस, सीआरपीएफ व एसएसबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान कैंप में मॉक ड्रिल्स (अभ्यास) का आयोजन किया गया, जिसमें आपातकालीन स्थिति, भीड़ नियंत्रण और राहत कार्यों को लेकर एजेंसियों ने संयुक्त अभ्यास किया। यह अभ्यास एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और तत्परता की जांच के लिए किया गया।

DIG ने सुरक्षा बलों की तैनाती, काफिलों की निगरानी, यातायात नियंत्रण और इमरजेंसी प्लान की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे तय कार्ययोजना और एसओपी (मानक प्रक्रिया) के अनुसार काम करें।

इसके साथ ही उन्होंने कैंप में सीसीटीवी निगरानी, स्वच्छता व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं और दूसरी जरूरी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

DIG मक्सूद-उल-ज़मां ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सभी विभागों को मिलकर समन्वय से काम करना होगा, ताकि अमरनाथ यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

 

Related Articles

Back to top button