कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हीरानगर की समस्याओं को लेकर धरम पाल कुंडल ने कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद राणा से की मुलाकात

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 04 सितंबर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं जोनल सचिव (जम्मू ज़ोन) व हीरानगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी धरम पाल कुंडल ने आज माननीय कैबिनेट मंत्री जनाब जावेद अहमद राणा से उनके निवास पर मुलाकात की।

sabka jammu kashmir 30 aug 2025.qxd_1

इस दौरान उन्होंने मंत्री जी को हाल ही में हुई भारी बारिश से हीरानगर क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं और लोगों को हुए भारी नुकसान के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग भी रखी।

मंत्री जावेद अहमद राणा ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button