अनुज श्रीवास्तव
बिहार/जीरादेई। सीवान जिला के जीरादेई अंचल स्थित संजलपुर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ने भक्ति का वातावरण तैयार कर दिया है। नवयुवक कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हैं। इसी क्रम में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 6 अक्तूबर को हो चुका है। 12 अक्तूबर को इस धार्मिक आयोजन का समापन होना है।
नवयुवक कला केंद्र के संरक्षक, संस्थापक सह अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय के अथक प्रयास से पधारे वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य श्री आदित्य कृष्ण गुरू जी श्रद्धालुओं को भक्ति का रसपान करा रहे हैं। आज कथा का दूसरा दिन था। गुरू जी के आशीर्वचन को सुनने के लिए पुरूषों की अपेक्षा महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है। इस अवसर पर समिति के सचिव ह्रिदेश्वर पाण्डेय ने संस्थापक जयप्रकाश पाण्डेय के दिशा निर्देशन और योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समिति के संयोजक उपेंद्र पाण्डेय ने आगे होने वाले कार्यक्रमों की पुरी जानकारी दी।
धार्मिक आयोजन के क्रम में ही मां दुर्गा की पुजा-अर्चना पुरे वेद-मंत्रोंचार के साथ पुजारी कैलाश बिहारी पाण्डेय कर रहे हैं। समिति के अन्य सदस्यों में अरविन्द वर्मा,शारदा नंद सिन्हा, सुभाष श्रीवास्तव आदि ने दुर्गा पुजा के आयोजन को सफल बनाने में पुरा जोर लगा दिया है। नवयुवक कला केंद्र के युवा कार्यकर्ताओं में शामिल दीपु श्रीवास्तव, बिट्टू पाण्डेय,अनुप वर्मा, शम्भु,गौतम श्रीवास्तव मनीष पाण्डेय, अंकित श्रीवास्तव,आकाश श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, बब्लु ,धनेश,सुमित पटेल,सौरभ, विजय यादव,राजु यादव,नारद यादव और भगवान यादव इत्यादि ने श्रीमद्भागवत कथा के साथ दुर्गा पुजा महोत्सव में शांति व्यवस्था कायम करने में भरपुर योगदान दे रहे हैं।