उ.प्रउत्तराखंड

हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किया हवन-यज्ञ

सबका जम्मू कश्मीर

हरिद्वार/उत्तराखंड, 10 जुलाई: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालु गंगा मैया के पवित्र घाटों पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के साथ श्रद्धालुओं ने हवन और यज्ञ कर अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा प्रकट की।

हरिद्वार गंगा मैया का दृश्य
हरिद्वार गंगा मैया का दृश्य                                                             सुबह से ही हर की पैड़ी सहित अन्य प्रमुख घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। गंगा मैया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान को पुण्य का अवसर मानते हुए डुबकी लगाई और परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।

विज्ञापन

प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रही ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1

गुरु पूर्णिमा के दिन हरिद्वार का यह नजारा श्रद्धा, भक्ति और सनातन परंपरा की जीवंत तस्वीर बना रहा।

Related Articles

Back to top button