कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़प्रशासनबनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

उपायुक्त कठुआ ने की पीएमएवाई ग्रामीण व शहरी की समीक्षा, सभी पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराने पर जोर

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 25 अगस्त: उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने आज जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की प्रगति व क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक जिला कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई,

जिसमें एडीसी कठुआ सुरेंद्र मोहन शर्मा, एसीडी अखिल सदोत्रा, सीईओ नगर परिषद अमित शर्मा, शहरी स्थानीय निकायों के कार्यकारी अधिकारी, बीडीओ तथा ग्रामीण विकास विभाग व हाउसिंग फॉर ऑल मिशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में उपायुक्त ने सेक्टर और ब्लॉकवार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने लंबित आवास इकाइयों को समय पर पूर्ण करने तथा पात्र लाभार्थियों को शीघ्र वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने पर बल दिया।

“सभी के लिए आवास” के लक्ष्य को रेखांकित करते हुए डीसी ने अधिकारियों को लाभार्थियों की पहचान व सत्यापन प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

साथ ही कहा कि अगले दो माह में सभी लाभार्थियों का आधार सीडिंग 100% सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दोहराव की संभावना समाप्त हो सके।

संत निरंकारी मिशन ने कठुआ में लगाया रक्तदान शिविर, 126 यूनिट रक्त एकत्र

Related Articles

Back to top button