उपायुक्त कठुआ ने की e-Office कार्यान्वयन की समीक्षा, सभी विभागों को पूर्ण रूप से अपनाने के दिए निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ, 30 अगस्त। उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने आज डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में e-Office सिस्टम के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में डीआईओ एनआईसी शुभम सिंह ने बताया कि जिले की 117 विभागीय इकाइयों को e-Office प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा चुका है।
साथ ही 27 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है जो विभागीय स्टाफ को सिस्टम के कुशल संचालन में सहयोग प्रदान करेंगे
उपायुक्त ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों और अधीनस्थ इकाइयों में e-Office का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
एसटी-2 छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित करेगा जनजातीय विभाग : मंत्री राणा
उन्होंने इसे सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में बड़ा कदम बताया।
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया
उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि वे पुराने अभिलेखों के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया आरंभ करें ताकि जिले में सशक्त डिजिटल इकोसिस्टम विकसित किया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त कठुआ विशालजीत सिंह, मुख्य योजना अधिकारी रणजीत ठाकुर, एडीआईओ अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।