कठुआकठुआजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनहीरानगर/कठुआ

धरती आबा अभियान के तहत महिचक पंचायत में जागरूकता व लाभार्थी संतृप्ति शिविर आयोजित उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने की अध्यक्षता

17 से अधिक विभागों ने लगाए स्टॉल

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 25 जून: धरती आबा अभियान 2.0 के अंतर्गत मंगलवार को ब्लॉक बरनोटी की  माहि चक पंचायत में एक जागरूकता एवं लाभार्थी संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

शिविर का उद्देश्य क्षेत्र में निवासरत जनजातीय समुदाय तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना था। (सबका जम्मू कश्मीर )उपायुक्त ने कहा कि धरती आबा 2.0 एक समर्पित पहल है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों के समग्र कल्याण हेतु विकास की सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि शिविर में 17 से अधिक विभागों ने भाग लिया और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभ भी मौके पर प्रदान किए। (सबका जम्मू कश्मीर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिविर के दौरान आधार पंजीकरण, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड निर्माण, आयुष विभाग द्वारा मुफ्त औषधीय दवाओं का वितरण तथा वन विभाग द्वारा औषधीय पौधों का वितरण जैसे ऑन-द-स्पॉट लाभ उपलब्ध कराए गए।(सबका जम्मू कश्मीर )विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल्स पर योजनाओं और सेवाओं की जानकारी देकर जनमानस को लाभान्वित किया।

स्थानीय लोगों ने उपायुक्त के समक्ष क्षेत्र से जुड़े विभिन्न जनहित के मुद्दे भी उठाए। (सबका जम्मू कश्मीर )जिन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. मिन्हास ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि सभी वास्तविक मांगों का जल्द समाधान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि धरती आबा अभियान 2.0 कठुआ जिले की 4 ब्लॉकों—डुग्गन, बनी, बरनोटी व मढ़ीन—की 7 जनजातीय बहुल पंचायतों में 15 जून से 30 जून तक चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनजातीय आबादी तक कल्याणकारी योजनाओं की अंतिम छोर तक डिलीवरी सुनिश्चित करना है।

शिविर में सीपीओ रणजीत ठाकुर, एसीडी, डीपीओ, सीएमओ, सीएओ, एक्सईएन पीएचई, डीएसडब्ल्यूओ, डीएएचओ, एडी एफसीएसएंडसीए, एएलसी, सीडीपीओ बरनोटी, बीडीओ बरनोटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button