कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटाबनीबसोहलीमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआ

महानपुर में पेड़ू नाला पुल निर्माण कार्य का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

सबका जम्मू कश्मीर।

कठुआ, 10 अगस्त: उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने रविवार को महानपुर में पेड़ू नाला पर बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) द्वारा बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त कठुआ विश्वजीत सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बिलावर, तहसीलदार और बीडीओ महानपुर भी साथ रहे।

sabka jammu kashmir 9 aug 2025.qxd_3

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गति तेज की जाए और 20 अगस्त 2025 तक पुल को पूर्ण रूप से तैयार कर यातायात के लिए खोल दिया जाए।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BRO अधिकारियों ने जानकारी दी कि हल्के वाहनों की एकतरफा आवाजाही नए पुल पर शुरू हो चुकी है। भारी वाहनों के लिए बनाई गई वैकल्पिक सड़क हालिया बारिश के कारण जलमग्न हो गई थी, जिसे कीचड़ व मलबा हटाकर जल्द बहाल किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

उपायुक्त ने कहा कि पुल के समय पर तैयार होने से क्षेत्र में बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी, लोगों और सामान की आवाजाही सुगम होगी और यात्रियों को बड़ी राहत प्राप्त होगी।

गौरतलब है कि महानपुर–बासोली मार्ग पर स्थित पेड़ू नाला का यह पुल हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

 

Related Articles

Back to top button