पटनाबिहार

छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई गई पुण्यतिथि

अनुज श्रीवास्तव/अनुज श्रीवास्तव
बिहार/पटना। छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि आज 3 अप्रैल 2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के बैनर तले मनाई गई। छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य, देशभक्ति की भावना और साहस से हर कोई परिचित है, भारत के वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान देशभक्त, कुशल प्रशासक और महापराकर्मी थे
छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुधीर पटेल, सचिव डॉ दिनेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष ई. सतीश पटेल ने कंकरबाग टेम्पो स्टैंड पटना में छत्रपति शिवाजी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किये और उनके विचार को याद किया।
इस पुण्यतिथि के मौक़े पर छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुधीर पटेल ने कहा कि हमलोग अपने संस्था के माध्यम से जरूरतमंदो को हमेशा मदद पंहुचाते रहेंगे,हमलोग अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं सचिव डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि हम उनके पुण्यतिथि पर गाँव गाँव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का सेवा करते रहेंगे एवं कोषाध्यक्ष ई. सतीश पटेल ने कहा कि हमारी संस्था पूरे बिहार के 38 जिला में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा लगाएगी और वीर शिवाजी के विचारों एवं शौर्य को जन जन तक पहुंचाएँगे।

Related Articles

Back to top button